अफसोस…!!! जानिए कहां 21 वर्ष से नहीं लग पाई कारगिल शहीद की प्रतिमा

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

देश आज कारगिल विजय दिवस की सालगिरह मना रहा है। विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर पूरा देश भारत के वीर सपूतों के अदम्य साहस और कुर्बानी को याद कर रहा है। इसी क्रम में जिला मंडी के नाचन क्षेत्र की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने समाजसेवी ब्रह्मदास चौहान की अध्यक्षता में विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कारगिल शहीद राजेश चौहान चौक पर शहीद का परिवार भी मौजूद रहा। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सम्मान दिया।

ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि देशभर में कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज के दिन ही वर्ष 1999 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेरकर जीत का तिरंगा लहराया था। उन्होंने कहा कि शहीद राजेश चौहान चौक पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर शहीद हुए वीर जवानों की प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें याद किया गया। समाजसेवी ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि हर रोज हमारे देश के जवान शहीद होते जा रहे हैं, जिसको लेकर सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे, जिससे दुश्मन आगे ना बढ़ सके।

21 साल से नहीं लग पाई चौक पर शहीद की प्रतिमा
ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि सरकार अमर शहीद राजेश चौहान की शहादत के 21 वर्ष बीत जाने पर केवल मात्र एक बोर्ड ही धनोटू चौक में लगाने तक ही सीमित रह गई हैं, लेकिन आज तक सरकार व प्रशासन ने इनकी प्रतिमा लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। मौके पर मौजूद सामाजिक संस्थाओं ने कहा है कि अगर सरकार और प्रशासन धनोटू चौक पर शहीद राजेश चौहान और एनएच-21 पर नरेश चौक की प्रतिमा लगाने में भूमिका नहीं निभाते हैं, तो सभी सामाजिक संस्थाएं और स्थानीय जनता मिलकर ही राजेश चौहान चौक पर प्रतिमा लगाएंगे।

Comments are closed.