किडनी पीड़ित महिला के उपचार को दी आर्थिक मदद

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

राजपूत सर्बहित कल्याण सभा फतेहपुर ने आज किडनी पीड़ित महिला के परिवार को आर्थिक मदद देते हुए जल्द स्वस्थ होने की भगवान से कामना की। बता दें उपमंडल फतेहपुर की पंचायत लोहारा के गांव घोली की शादीशुदा परिवारिक महिला की किडनी सिकुड़ना शुरू हो गई है, जिसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ से चला हुआ है। जैसे ही महिला के बीमार होने की खबर राजपूत सभा को लगी, तो तुरंत सभा ने पीड़ित की आर्थिक मदद करने की योजना बनाई, जिस पर रविवार को पीड़ित में परिवार से मिल सभा ने 11000 रुपए की आर्थिक मदद की।

इस मौके पर सभा चेयरमैन राघव पठानिया ने कहा कि सभा का मुख्य उद्देश्य राजपूत वर्ग के असहाय व पीड़ित लोगों को मदद करना ही है। बताया इससे पूर्व भी सभा राजपूत वर्ग के गरीब लोगों की मदद करती आई है। इस दौरान सभा प्रधान नरेंद्र मनकोटिया, पूर्व प्रधान जगदेब पठानिया, रघुबीर पठानिया, जोगिंदर गुलेरिया, अरुण जरियाल, नबीन सिंह, बलजीत राणा, करनैल सिंह, अजय सिंह, रणबीर सलारिया व नरेंद्र जसरोटिया सहित अन्य शामिल रहे।

Comments are closed.