बार-बार हांफ रही निगम की बसें, नहीं हो रही दोबारा स्टार्ट

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन
निगम की बसों का रूटीन रूट पर बार-बार खराब होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में सरकाघाट से लुधियाना जाने वाली निगम की बस न. एचपी 28 ए 5926 नादौन अब मार्ग पर नादौन से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर हाफ गई। जिससे सवारियों को काफी देर तक परेशानी से जूझना पड़ा। पता चला है कि सप्ताह में दूसरी बार यह बस रास्ते में खराब हुई है।
वीरवार दोपहर करीब 12:30 बजे यह बस सरकाघाट से नादौन पहुंची, उसके बाद जब नादौन बस अड्डा से सवारियां भरकर लुधियाना के लिए रवाना हुई तो मात्र 5 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद ही कलूर गांव में इस बस में तकनीकी खराबी आने से चालक को इसे वही रोकना पड़ा। बस की सवारीयों ने बताया कि गत सप्ताह जब वह इसमें सफ़र कर रहे थे तब भी यह बस रास्ते में खराब हो गई थी। दूसरी बसों में अधिक भीड़ होने के कारण विभाग द्वारा हमीरपुर से अतिरिक्त बस का प्रबंध किया गया तब जाकर करीब 3 घंटे इंतजार करने के बाद सवारियों को आगे भेजा गया।

यह भी पढ़ेंः सुख आश्रय योजना संवारेगी अनाथ बच्चों का भविष्य : चंद्रशेखर

इस बस में कुछ ऐसी सवारियां भी थी जिन्होंने आगे जाकर ट्रेन पकड़नी थी। सवारीयों ने आरोप लगाया है कि कई डिपो में नई बसों को लोकल रोड पर भेजा जा रहा है जबकि लॉन्ग रूट पर खटारा बसें ही भेजी जा रही हैं। इस संबंध में आर एम हमीरपुर विवेक लखनपाल ने बताया कि सरकाघाट डिपो से यहां बस पहुंचने में समय लगता इसलिए हमीरपुर से अतिरिक्त बस की व्यवस्था की गई।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें