भक्त ने चढाई पांच किलो सोने की तलवार, एक करोड़ रुपये लागत

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

आंध्र प्रदेश का तिरुपति मंदिर देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में शामिल है। यहां भगवान वेंकटेश्वर स्वामी को करोडों रुपये का चढ़ावा चढ़ाया जाता है। हैदराबाद के एक बिजनेसमैन ने सोमवार को भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर में एक करोड़ की लागत से तैयार सोने की तलवार ‘सूर्य कटारी’ भेंट की।

यह भी पढ़ें : मानसून सत्र से पहले 22 को होगी, मंत्रिमंडल की बैठक

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के एक अधिकारी ने बताया, ‘हैदराबाद के व्यवसायी एमएस प्रसाद ने तिरुमाला में वेंकटेश्वर स्वामी को एक सूर्य कटारी भेंट की है।’ उन्होंने रंगनायकुला मंडपम में मंदिर परिसर के अंदर एक अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी एवी धर्म रेड्डी को अपना प्रसाद सौंपा। टीटीडी अधिकारियों के अनुसार, तलवार का वजन पांच किलो है जो दो किलो सोने और तीन किलो चांदी से तैयार की गई है।