उपरोजगार कार्यालय बड़सर को नसीब नहीं हो पाया अपना भवन

एसके शर्मा। हमीरपुर
उपमंडल बड़सर के मुख्यालय में उपरोजगार कार्यालय को खुले कई साल बीत चुके हैं। लेकिन उपरोजगार कार्यालय को आज तक अपना भवन नसीब नहीं हो पाया है। कई साल पूर्व खुला उपरोजगार कार्यालय बलयाह पंचायत के कमरे में चलाया जा रहा है। इस क्षेत्र के लोग रोजगार के लिए अपना पंजीकरण कार्यालय में करवाते हैं। पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा ने उपरोजगार कार्यालय खुलवाया था।
उस समय कार्यालय को पंचायत के भवन में शुरू करवाया गया। लेकिन उसके बाद कई सरकारें आई तथा गईं। लेकिन उप रोजगार कार्यालय को अपना भवन उपलब्ध नहीं हो पाया है। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि उप रोजगार कार्यालय के लिए भवन निर्माण का कार्य करवाया जाए। बारिश के समय में जो लोग नाम पंजीकरण करवाने के लिए आते हैं उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के लोगों राज कुमार, पवन कुमार, अशीष कुमार, विपिन कुमार, विनोद कुमार ने मांग की है कि उप रोजगार कार्यालय का भवन बनवाया जाए। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि लोगों की इस मांग को पूरा करवाया जाएगा।