कालका जन कल्याण परिषद व्याड़ की बैठक संपन्न

एसके शर्मा। हमीरपुर

कालका जन कल्याण परिषद व्याड़ की बैठक परिषद के अध्यक्ष राकेश शर्मा की अध्यक्षता में व्याड़ में संपन्न हुई। बैठक में परिषद के सभी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई की। परिषद के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि परिषद ने ग्राम पंचायत टिक्कर राजपूतां के गांव की रीता देवी सपुत्री राकेश कुमार की शादी के लिए 2100 रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है।

इसके अलावा बिझड़ी पंचायत के लखोह गांव के हेमराज के इलाज के लिए 4100 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि परिषद की आगामी बैठक 10 दिसंबर को व्याड़ में होगी। परिषद के मुख्य सलाहकार धर्म सिंह ठाकुर ने कहा कि कालका जन कल्याण परिषद कोरोना काल में भी लोगों का सहारा बनी है।

कोरोना काल में भी परिषद दर्जनों लोगों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवा रही है। इस अवसर पर परिषद के बरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर नाथ शर्मा, बावू राम शर्मा, पवना कुमारी, कैं. बहमदास शर्मा सहित परिषद के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।