इस देश ने सोशल मीडिया एप्स पर लगाई रोक

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

पाकिस्तान में शुक्रवार को तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म को ब्लॉक करने का फैसला लिया गया है। देश के गृहमंत्रालय की ओर से सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन ऑथोरिटी के चेयरमैन को यह आदेश दिया गया है कि 16 अप्रैल, शुक्रवार को देश भर में चार घंटे के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म- ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब और टेलीग्राम को पूरी तरह से बंद कर दिया जाए।

मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन ऑथोरिटी ने उनके आदेश पर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर रोक लगाई है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को हिंसक इस्लामिक ग्रुप के कारण देश भर में शुक्रवार को सभी सोशल मीडिया एप्स पर रोक लगा दी है। रॉयटर्स के अनुसार, टेलीकम्युनिकेशंस ऑथोरिटी के एक अधिकारी ने बताया कि देश में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।