90 स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन के लिए चिन्हित हेल्थ वर्कर को लगा पहला इंजेक्शन

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित किए गए 90 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस वैक्सीन का टीका लगाने की शुरुआत की गई। इसमें सबसे पहले हेल्थ वर्कर कुश लता को पहला इंजेक्शन लगाया गया और उन्होंने बताया कि उन्हें कोई भी डर या भय नहीं था और वह बिल्कुल खुश थी कि कोरोना वैक्सीन की शुरुआत उनसे हुई। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार के निर्देश पर 16 जनवरी 2021 को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना वायरस वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं।

उसी के अंतर्गत ज्वालामुखी सिविल अस्पताल में भी विभाग द्वारा चयनित किए गए 90 स्वास्थ्य कर्मियों को निःशुल्क में कोरोना वायरस वैक्सीन के टीके लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे सरकार के निर्देश मिलते जाएंगे, उसी के अनुसार निकट भविष्य में अन्य लोगों को भी टीके लगाए जाएंगे और 16 जनवरी को केवल मात्र 90 स्वास्थ्य कर्मियों को ही यह टीके लगेंगे। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बनाई गई वैक्सीन का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। कई माह तक लोगों ने इस वैक्सीन का इंतजार किया है और आखिरकार लोगों का इंतजार खत्म हुआ है।

पूरे देश में 16 जनवरी को कोरोना वायरस वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं और केंद्र व प्रदेश सरकार के निर्देश पर सबसे पहले कोरोना वरियर्स जिन्होंने अपने जीवन की परवाह न करते हुए लोगों का जीवन बचाने में सहयोग किया है। ऐसे स्वास्थ्य कर्मचारियों को सबसे पहले कोरोना वायरस वैक्सीन के टीके पूरे प्रदेश में लगाए जा रहे हैं। इसी तर्ज पर सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में आज 16 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित किए गए 90 स्वास्थ्य कर्मियों को करोना वायरस वैक्सीन के टीके लगाए गए और प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देश भी सुने गए। बीएमओ डॉ प्रवीण कुमार ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई और बेहतर महसूस किया।