वार्ड नंबर 7 और 8 के क्षेत्र को बनाया कंटेनमेंट जोन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
मंडी जिला में लगातार बढ़ता कोरोना संक्रमण सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से जिला के सुंदरनगर शहरी क्षेत्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़े हैं। इसको लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं पिछले 3 दिनों के भीतर सुंदरनगर के शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 और 8 में लगातार 22 मामले कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन द्वारा क्षेत्र के कुछ इलाकों को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। इस बाबत प्रशासन द्वारा अधिसूचना जारी कर आगामी आदेश तक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाते हुए सील कर दिया गया है। कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद क्षेत्र में पुलिस का पहरा लगा हुआ है और किसी भी आने जाने वाले को यहां से गुजरने की अनुमति नहीं दी गई है।
क्षेत्र के लोगों को बाहर निकलने पर पांबदी है और कोई व्यक्ति बाहर से किसी घर में प्रवेश की अनुमति नहीं है। प्रशासन के द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर क्षेत्र में जितनी भी दुकानें हैं उन्हें भी बंद करवा दिया गया है। प्रशासन द्वारा ही कंटेनमेंट जोन के लोगों को आवश्यक सामान की आपूर्ति की जाएगी। कंटेनमेंट जोन से वाहनों की आवाजाही पर भी पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है। बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर मार्च महीने से शुुुरू हुए लाकडाउन के उपरांत अनलॉक प्रक्रिया के बाद जिला मंडी के दूसरे बड़े शहर सुंदरनगर में पहली मर्तबा कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन बनाए गए क्षेत्र सुंदरनगर बस स्टैंड से अंबेदकर भवन, नजदीक मनाली स्वीट्स वर्कशॉप क्षेत्र व वार्ड नंबर 8 के तहत सुरेश सेन, गंगा राम,कर्म सिंह इत्यादि के मकान व कृषि फार्म के नीचे होटल हम सफर की ओर एसपी गौतम भवन तक मकान और वार्ड नंबर 7 के साथ लगते क्षेत्र हैं।
प्रशासन के अगले आदेशों तक ना कोई इस क्षेत्र में आ सकेगा न जा सकेगा। केवल इमरजेंसी सुविधाओं के लिए प्रशासन ही व्यवस्था करेगा। जानकारी देते हुए एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए वार्ड नंबर 7 और 8 के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है जो आगामी आदेशों तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी कोरोना की चेन तोड़ने में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की पूर्ण रूप से सहयोग करने की अपील की है।