कांगड़ा नप मैदान में जेसीएस क्रिकेट कार्निवाल का शुभारंभ

राज्य शतरंज संघ के अध्यक्ष अजय वर्मा ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

12वें जेसीएस क्रिकेट कार्निवाल का शुभारंभ नगर परिषद मैदान कांगड़ा में राज्य शतरंज संघ के अध्यक्ष अजय वर्मा ने किया। मुख्यातिथि ने दोनों टीमों से रू-ब-रू होकर उन्हें बधाई दी । मुख्यातिथि के साथ जेसीएस प्रधान अमित वर्मा ,संजय कोच ,विक्की वर्मा, अशीम अग्रवाल ,विपिन मेहरा ,नरेंद्र चौहान ,संजय शर्मा ,और ऋषव शर्मा मौजूद रहे । इस प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली टीम को 51000 रुपए ट्रॉफी व हर एक खिलाड़ी को समृति चिन्ह दिए जाएंगे। उपविजेता टीम को 31000 रुपए ,ट्रॉफी व हर एक खिलाड़ी को समृति चिन्ह दिए जाएंगे।

  • पहले मैच में स्काई रेंजर बैजनाथ ने कांगड़ा एकादश को हराया

साथ ही ,बेस्ट बॉलर ,बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट फील्डर , बेस्ट कैच, और हर मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा । आज का पहला मैच स्काई रेंजर बैजनाथ बनाम कांगड़ा एकादश खेला गया । टॉस जीत कर बैजनाथ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 20 ओवर में बैजनाथ ने 8 विकेट पर 213 रन बनाए , बैजनाथ के विक्रांत 60 रन ,मैक्सी ने 38 रन, बलवंत ने 32 रन और जितेंद्र ने नाबाद 29 रन का योगदान दिया।

कांगड़ा एकादश से हनी ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए। रोमी ने 3 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी कांगड़ा एकादश की टीम 10 ओवर में 41 पर आल आउट हो गई। बैजनाथ के बलवंत ने 2 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट , साहिल 2 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट झटके। स्काई रेंजर बैजनाथ ने यह मैच 172 रन से जीत कर अगले दौर में प्रेवेश किया। बलवंत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।