प्रदेश में फिर हैबानियत की हदें पार…! शिक्षक पर छेड़छाड़ के लगे गंभीर आरोप

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

हिमाचल में एक और सरकारी शिक्षक पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगे है। बीते दिनों जोगिन्दरनगर से मामला सामने आया था जहां शिक्षक पर छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि अध्यापक पढ़ाई के समय छात्राओं से अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करता था। छात्राओं को घर में न बताने की धमकी देता था। आरोप है कि वह कहता था कि अगर उन्होंने घर में बताया तो आपको पेपरों में पास नहीं होने दूंगा।

जमा एक की छात्राओं ने पहले स्कूल अध्यापिकाओं से मौखिक शिकायत की। इसके बाद भी अध्यापक हरकतों से बाज नहीं आया। कोई बात न बनता देख छात्राओं ने आखिरकार घर में इसके बारे में बताया। एक छात्र के शिकायतकर्ता पिता ने इसकी शिकायत 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन में की तथा इस पर कार्रवाई की मांग रखी। चाइल्ड हेल्पलाइन की तरफ से पुलिस को शिकायत भेजी गई। पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर टीचर को थाना में बुलाया। पुलिस ने अध्यापक से थाना में पूछताछ की है। डीएसपी जवाली वीरी सिंह ने कहा कि पुलिस ने टीचर को थाना में बुलाकर पूछताछ की है और जांच जारी है।

ब्यूरो रिपोर्ट ज्वाली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...