पुलिस के हाथों लगी बड़ी सफलता, अवैध शराब के साथ 3 को दबोचा

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत रोजाना राज्य के अलग-अलग जिलों में पुलिस द्वारा नशा तस्करों को पकड़ा जा रहा है। ताजा मामले में पुलिस ने जिला बिलासपुर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ मनाली रोड पर कल्लर के पास भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम ने कल्लर के पास नाका लगाया हुआ था। उसी दौरान पुलिस ने गाड़ी नं. एचपी 69-5485 और उसके पिछे आ रही एक पिकअप नं. एचपी 65-2326 को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें भारी मात्रा में शराब की पेटियां मिली। पुलिस ने जब उनसे शराब से संबंधी दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहे। बता दें कि पुसिल ने कुल 840 बोतलें शराब की पिकअप से बरामद की है। इनमें 240 बोतलें रम की थी और बाकी 600 बोतलें व्हिस्की की थी।

बताया जा रहा है कि यह गाड़ियां चंडीगढ़ से बिलासपुर की ओर शराब की सप्लाई करने जा रही थी। पुलिस ने इसमें 2 गाड़ियों सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान इंद्र सिंह गांव बैहनाजट्टा, संजीव कुमार गांव बैरी दड़ोला, रामलाल गांव कोठी बैहनाजट्टा विधानसभा क्षेत्र झंडूता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इंद्र सिंह और रामलाल पायलट कार में सवार थे ,जबकि संजीव कुमार शराब से भरी हुई गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।