रायपुर रेलवे स्टेशन पर CRPF स्पेशल ट्रेन में ब्लास्ट, चार जवान घायल

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में ब्लास्ट हुआ है, जिसकी चपेट में CRPF के चार जवान आ गए। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल जवान को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया

बताया जा रहा है कि डेटोनेटर फटने से ब्लास्ट हुआ है। CRPF की 211 बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे। ट्रेन रायपुर में रुकने के बाद ग्रेनेड डमी कारतूस बॉक्स में रखा जा रहा था। इसी दौरान ब्लास्ट हो गया। जिसमें चार जवान घायल हो गए।हवलदार विकास चौहान को ज्यादा चोटें आने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल जवानों के नाम चवन विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविंद्र कर, सुशील, दिनेश कुमार पैकरा हैं।

CRPF के आला अधिकारी निजी अस्पताल पहुंच गए हैं। GRP मामले की जांच में जुट गई है।रायपुर पुलिस ने बताया कि सुबह CRPF की स्पेशल ट्रेन झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जा रही थी। इसी दौरान रायपुर पहुंचने के बाद ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी थी। इस दौरान तीन कंपनी की शिफ्टिंग हो रही थी। सामान लोडिंग के दौरान इगनाइटर सेट और SD कार्तिज जो की ट्यूब लॉन्चिंग में यूज होता है, का एक बॉक्स ट्रेन के बोगी नंबर 9 के पास हाथ से छूट गया। जिससे ब्लास्ट हो गया और चार जवान घायल हो गए।

खतरे से बाहर घायल जवानखतरे से बाहर घायल जवान

निजी अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन डॉ। नीरज पांडे ने बताया कि ब्लास्ट में घायल जवान के हाथ, पैर और सिर में चोट लगी है। सिर में लगी चोट गंभीर है। फ्रंटल साइनस का फैक्चर हो गया है। जिसका असर ब्रेन में दिख रहा है। हालांकि जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।