यह कैसा निर्माण! एक ही दिन में गिर गई पुलिया

सुरेंद्र सिंह सोनी। बीबीएन
नालागढ़, गुल्लरवाला-करसोली पंचायत के गुल्लरवाला गांव में पंचायत की ओर से नाले पर बनाई जा रही पुलिया एक दिन में ही गिर गई। पुलिया गिरने से स्थानीय युवक ने पंचायत प्रधान पर घटिया साम्रगी इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि पंचायत की ओर से बनाई जा रही पुलिया कुछ घंटें भी नहीं टिक पाई ओर नाले के अंदर गिर गई। घटिया साम्रगी डालने के कारण ऐसा हुआ है जिसके चलते यहां पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। युवक ने बीडीओ नालागढ़ को शिकायत सौंपकर उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है। ग्रामीण कुलदीप ने बताया कि उनकी पंचायत के प्रधान प्रेम सिंह ने गुल्लरवाला में एक नाले पर पुलिया बनाई। इस पुलिया के निर्माण पर 70 हजार रुपये का खर्चा दिखाया गया। कुलदीप ने बताया कि इस पुलिया में खड्डों का मेटेरियल डाला गया। यही कारण है कि यह पुलिया डालने के कुछ ही देर बाद गिर गई।

पंचायत प्रधान प्रेम सिंह ने बताया कि पुलिया में रेत बजरी व सीमेंट सही मात्रा में डाला गया था, लेकिन पुलिया के नीचे से शटरिंग हिलने से यह पुलिया अचानक गिर गई। उन्होंने कहा कि इसे नए सिरे से बनाया जाएगा।

वहीं, दूसरी ओर से बीडीओ विश्व देव मोहन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।