डलहौजी नप पार्षद ने सांसद को सौंपा मांग पत्र

तलविंदर सिंह। बनीखेत

डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मंडल में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भाजपा के अंतिम सत्र के लिए पहुंचे किशन कपूर सांसद कांगड़ा चम्बा लोक सभा हिमाचल से अजय चौहान पार्षद नगरपरिषद डलहौजी तथा रजत महाजन ने डी एस ठाकुर चेयरमैन मार्केटिंग कमेटी के माध्यम से अपने वार्ड में प्राथमिकता के आधार पर एंबुलेंस रोड तथा सामुदायिक भवन के साथ-साथ डलहौजी में विभिन्न विभिन्न अन्य समस्याओं के चलते मांग पत्र सौंपा। जैसे की पीछे बर्फबारी के सीजन में बर्फ ना पड़ने से डलहौजी में फरवरी माह से पानी की खासी किल्लत हो गई है। उसके संबंधित अजय चौहान ने सांसद को पानी समस्या से अवगत करवाया तथा डलहौजी नगर परिषद के साथ लगते कंटोनमेंट बोर्ड की बीआरओ द्वारा निर्मित सड़कों की खस्ता हालत के चलते भी अवगत करवाया।


इसके संबंधित सांसद किशन कपूर ने कहा कि उन्होंने डीसी चम्बा को आदेश दे दिए हैं कि वे इस में हस्तक्षेप कर केंद्र द्वारा संचालित डिपार्टमेंट के माध्यम से सड़कों के रखरखाव के लिए उचित कदम उठाएं ताकि डलहौजी में आने वाले दिनों में जो पर्यटन डलहौजी पहुंचेगा वह किसी भी असुविधा से परेशान ना हो जहां तक सड़क की जरूरत बीआरओ द्वारा निर्मित डिफेंस एक्टिविटी मे रहती है उससे कहीं यह सड़क सुविधा आम व लोकल लोगों के साथ साथ बाहर से आने वाले पर्यटन इन सड़कों का उपयोग करते हैं।