नए साल में डलहौजी हुई पैक, फिर लौटा पर्यटन कारोबार

उज्ज्वल हिमाचल। डलहौजी

जिला चंबा के डलहौजी में नए साल का जशन बनाने के लिए पर्यटक काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। डलहौजी के व्यवसाईयों जैसे की होटल मालिक दुकानदार टैक्सी चालक पर्यटकों के आने से सभी खुश हैं। डलहौजी प्रशासन ने भी पर्यटकों के स्वागत के लिए काफी अच्छे प्रबंध कर रखे हैं। एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज और डीएसपी हेमंत ठाकुर ने बताया कि पर्यटकों के पर्यटकों को यातायात की सुविधा न हो इसलिए पुलिस जवानों की संख्या को बढ़ा दिया गया है ताकि डलहौजी में किसी भी तरह का जाम न लग सके।

यह भी पढ़ेंः डीसी हमीरपुर ने सभी जिलावासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

डलहौजी में पार्किग समस्या होने पर पर्यटकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसलिए जगह-जगह पर पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है ताकि पर्यटकों को मुश्किल ना आए स्थानीय लोगों ने भी पर्यटकों के लिए नए साल के प्रोग्राम का प्रबंध भी कर रखा है ताकि पर्यटक नए साल का पूरा आनंद उठा सकें। इस बार डलहौजी में बर्फबारी ना होने से पर्यटक मायूस नजर आए पर्यटकों का कहना है कि अगर थोड़ी सी बर्फ देने देखने को मिल जाती तो डलहौजी आने का मजा दुगना हो जाता।

संवाददाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें