कांगड़ा के लोधवाँ के दलजीत सिंह ने पास की NEET परीक्षा

Daljit Singh of Lodhwan, Kangra passed the NEET exam

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

जिला कांगड़ा के गांव लोधवाँ के दलजीत सिंह सुपुत्र सुरजीत सिंह व माता अनीता ने नीट परीक्षा पास कर, वेटेरिनरी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा गुरु अंगद देव वेटेरिनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी लुधियाना में बैचलर्स ऑफ वेटेरिनरी साइंसेज में दाखिला प्राप्त कर अपने माता पिता एवं अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ेंः शिवालिक इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में इंग्लिश लेखन प्रतियोगिता आयोजित\

इनके पिता प्रदेश सरकार में बतौर वेटरनरी फार्मासिस्ट तैनात हैं। दलजीत सिंह ने 10$2 कक्षा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोधवां से उत्तीर्ण की है, वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को देते हैं। वह भविष्य में भारतीय सेना में बतौर डॉक्टर अपनी सेवाएं देना चाहते है।

संवाददाताः विनय महाजन 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।