भाजपा विधायक अनिल शर्मा पर बहू ने सोशल मीडिया पर लगाए आरोप, आश्रय ने कहा फेसबुक अकाउंट हुआ है हैक

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी से भाजपा विधायक अनिल शर्मा पर गंभीर आरोप लगे हैं। सोशल मीडिया पर यह आरोप और किसी ने नहीं बल्कि उनकी बहू यानी बेटे आश्रय शर्मा की पत्नी राधिका ने लगाए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा की पत्नी राधिका के फेसबुक पेज पर लिखी एक पोस्ट वायरल हुई। उस पोस्ट में राधिका के ससुर सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अनिल शर्मा पर कई गंभीर आरोप लिखे गए। इस पोस्ट में अनिल शर्मा की ओर से एक नोटिस की कापी थी, जिसमें होटल में चल रहे सैलून को खाली करने के लिए लिखा था। बता दें कि अनिल शर्मा परिवार का मंडी शहर में रीजेंट पाल्म्स होटल है। इसमें आश्रय शर्मा, उनकी माता और परिवार के अन्य सदस्य निदेशक हैं। इसी होटल में राधिका भी शादी के बाद से लगभग पिछले 33 महीनों से सैलून चला रही हैं।

इसी सैलून को खाली करने के नोटिस की कापी इस पोस्ट में थी। उधर, देर शाम करीब नौ बजे राधिका के पति आश्रय शर्मा के फेसबुक पर पोस्ट वायरल हुई, जिसमें उन्होंने लिखा कि मेरी पत्नी का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। उस अकाउंट से किसी ने हमारे पूरे परिवार को बदनाम करने की साजिश रची है। मेरा अनुरोध है कि आप उस अकाउंट से डाली पोस्ट को गंभीरता से न लें। हमारा परिवार एकजुट है और ऐसी कोई भी बात नहीं है जो उस पोस्ट के माध्यम से कही गई है।हीं, देवरानी अर्पिता खान शर्मा(सलमान खान की बहन ) ने भी देर रात वायरल पोस्ट को लेकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने ससुर अनिल शर्मा पर पर लगे आरोपों को निराधार बताया।। साथ ही अपनी जेठानी राधिका पर जमकर बरसीं। उधर, अनिल शर्मा ने इस पोस्ट को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया। राधिका क्रिकेटर गौतम गंभीर की चचेरी बहन हैं।