पीडि़त युवती को न्याय के लिए आगे आई बेटियां फाउंडेशन

उज्जवल हिमाचल। नादौन
आलमपुर में एक युवती पर हुए अत्याचार व संदिग्ध हत्या होने पर शीघ्र कार्रवाई करने हेतु बेटियां फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा सांख्यान व हमीरपुर जिला अध्यक्ष अनीता ठाकुर ने एसडीएम नादौन विजय धीमान के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन सौंपा। जानकारी देते हुए फाउंडेशन के प्रदेश सचिव परविंदर कटोच ने बताया कि बिटिया फाउंडेशन ने यह मांग की है कि आलमपुर में हुई युवती की हत्या पर शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलाया जाए। उन्होंने बताया कि बिटिया फाउंडेशन संस्था महिलाओं, बच्चों व बेटियों को सहारा देने के लिए बनाई गई है।

हमारी बेटियों को यदि ऐसे हालातों से गुजरना पड़ रहा है तो ऐसे में बेटियों को न्याय दिलाने के लिए बिटिया फाउंडेशन संस्था हमेशा तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी महिला, बेटी या बच्चों के साथ किसी भी तरह का अत्याचार होता है तो वह उनके ऊपर होने वाले अत्याचार के बारे में संस्था को अवगत करवा सकते हैं, संस्था हमेशा ही उन्हें न्याय दिलाने के लिए उनके साथ खड़ी रहेगी।

इस अवसर पर संस्था के सदस्य कमलजीत शर्मा, रीना देवी, पवना कुमारी, स्वर्णा कुमारी, सुनीता देवी, किरण बाला, कविता धीमान व सुनीता आदि मौजूद रहे।