डीएवी भड़ोली के नौनिहालों ने एआईएए नृत्य प्रतियोगिता में लहराया परचम

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा कालीबाड़ी मंदिर शिमला में नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। सभी स्कूलों के विद्यार्थियों विभिन्न नृत्य और कई लोगों ने एकल नृत्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। डीएवी भड़ोली के भी 22 विद्यार्थियों ने सब-जूनियर (अंडर-10) वर्ग और जूनियर (अंडर-14) वर्ग के तहत इसमें हिस्सा लिया और पुरस्कार अर्जित किए। सब जूनियर वर्ग में बच्चों ने सभी को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया और जूनियर अंडर 14 वर्ग में तीसरा स्थान अर्जित किया।

गौरतलब है कि 150 से अधिक नृत्यसमूहों ने अपनी उपस्थिति दर्शायी और डीएवी भड़ोली स्कूल के बच्चों ने विद्यालय का और अपने अभिभावकों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। पिछले कुछ वर्षों से विद्यालय निरंतर शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में अपना स्थान अर्जित कर रहा है। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने गौरवान्वित अभिभावकों सहित नृत्य अध्यापक, संगीत विभाग और समस्त स्टाफ को बधाइयां दी और सभी बच्चों को अपने प्रेरणादायी शब्दों से  आशीर्वाद दिया और भविष्य में भी सदा स्कूल की कीर्ति चारों दिशाओं में बढाने के लिए प्रतिबद्ध किया।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...