डीएवी कांगड़ा ने जीती इंटर कॉलेज बास्केटबॉल की ट्रॉफी

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन और एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के सहयोग से संपन्न हुई सीनियर स्टेट पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता में एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा की पुरुष टीम और महिला टीम दोनों ने खिताब अपने नाम किया। गौरवलब है कि इस प्रतियोगिता में पुरुषों की 13 टीमों ने और महिलाओं की 12 टीमों ने प्रतिभागिता की थी। इस प्रतियोगिता में कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। महिलाओं के लीग मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा की महिला टीम ने शिमला को 65-56 से हराकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया और इसके बाद हुए फाइनल मुकाबले में एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा ने कांगड़ा की टीम को 66-56 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

इसी तरह पुरुषों की टीम में भी लीग मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में कांगड़ा की टीम को 104-55 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। फाइनल मुकाबला एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा और ऊना के बीच खेला गया। सांसे रोक देने वाले इस मैच में प्रतिपल रोमांच अपनी चरम सीमा पर था। पहले तीन क्वार्टर में ऊना की टीम ने एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा की टीम पर शानदार बढ़त बनाई थी लेकिन जैसे ही चौथा क्वार्टर शुरू हुआ डीएवी महाविद्यालय की टीम ऊना पर हावी हो गई और देखते ही देखते उन्होंने बढ़त बना ली। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया उसके साथ-साथ रोमांच भी बढ़ता जा रहा था और अंत में एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा ने ऊना को 79-77 से हराकर खिताब अपने नाम किया ।

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने अपने खिलाड़ियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित हुए अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान हासिल किया था और उन्हें बड़ी प्रसन्नता है कि हमारे महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अव्वल स्थान प्राप्त कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः नैनीताल में गहरी खाई में लुढ़की जीप, 9 लोगों की गई जान

विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि 3 दिसंबर से लुधियाना में आयोजित होने वाले सीनियर नेशनल में भी हमारे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे । इस अवसर पर फिजिकल एजुकेशन विभाग से प्रो श्रेष्ठा, प्रो मोनिका और विनय डढवाल भी उपस्थित रहे‌।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें