जीएवी में करवाई ऑनलाइन डिबेट, 36 छात्रों ने दिए तर्क

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में करोना महामारी में शैक्षणिक संस्थानों के खुलने पर उचित या अनुचित पर बहस हुई, जिसमें 36 छात्र-छात्राओं ने पक्ष व विपक्ष में तर्क दिए ऑनलाइन प्रतियोगिता के शुभारंभ पर प्रधानाचार्य सुनील चड्ढा ने सीबीएसई पंचकूला के रीजनल ऑफिसर करनैल सिंह का विशेष धन्यवाद किया और छात्रों को आशीर्वाद दिया। प्रधानाचार्य ने बताया कि हमारा हमेशा प्रयास रहा है कि छात्र की बहुमुखी प्रतिभा को निखारा जाए और वर्तमान समय के पटाक्षेप में उनकी तर्क शक्ति का परीक्षण कर उचित राह दिखाई जाए।

वर्तमान में करोना महामारी में स्कूलों का खोलना सबसे उपयोगी बहस का मुद्दा रहा है। जिला कांगड़ा व मंडी के सतारा स्कूलों ने ऑनलाइन डिबेट में उपस्थिति दर्ज करवा कर चार चांद लगाए। अंत में डीएवी सीनियर स्कूल मंडी कि वैदेही ने पहला, अचीवर्स हब स्कूल धर्मशाला की मिष्टी शर्मा ने दूसरा व रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा की कनिका ने तीसरा स्थान हासिल किया।

डीएवी आलमपुर की समृति कटोच वह जीएवी की मृदुल शर्मा का चौथा पांचवा स्थान रहा उप प्रधानाचार्य सुजाता शर्मा व हिंदी विभाग की मीनाक्षी चढ़ा के अतिरिक्त डीआर सागर, पूनम शर्मा ने प्रमुख भूमिका निभाई अनिता कुमारी, सुब्रता अवस्थी, सीमा कुमारी व रेणु कुमारी ने जज की भूमिका निभाई। इस प्रोग्राम का संचालन जगदीप शर्मा ने किया।