डीएवी स्कूल भड़ोली में रैपिड चेस प्रतियोगिता का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नादौन
चैसलॉजी चैस अकादमी द्वारा 7वें रैपिड चेस प्रतियोगिता का आयोजन। डीएवी स्कूल भड़ोली में किया गया। इस प्रतियोगिता के आयोजक ए एफ एम एवं चीफ ऑर्बिटर किशन चंद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लड़के एवं लड़कियों की विभिन्न श्रेणियों में मुकाबलों के 6 राउंड हुए। जिसमें लड़के एवं लड़कियों में अंडर 9, अंडर 13, अंडर 15 एवं ओपन कैटिगरी में प्रतिस्पर्धा हुई। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जबकि सरिका ठाकुर, नैंसी पटियाल एवं शिवालिका ठाकुर ऑर्बिटर रहे।
प्रतियोगिता में अंडर 9 वर्ग में लड़कियों की श्रेणी में आराध्या ने प्रथम, आद्विका ने द्वितीय एवं काव्या ने तृतीय तथा लड़कों में आधव ठाकुर ने प्रथम, राघव शर्मा ने द्वितीय एवं रयान लखनपाल ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर 13 की श्रेणी में लड़कियों में स्निग्धा शर्मा ने प्रथम, सौम्या मेहरा ने द्वितीय एवं अदिति ने तृतीय तथा लड़कों में विहान कंठवाल ने प्रथम, शिवम ठाकुर ने द्वितीय एवं शौर्य बहल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
अंडर 15 में लड़कियों में अमृता राणा प्रथम, रिद्धिमा लखनपाल द्वितीय एवं सरगम तृतीय स्थान पर रही तथा लड़कों में दुष्यंत सिंह प्रथम, वंश जोशी द्वितीय एवं अभय मेहरा तृतीय स्थान पर रहे। ओपन कैटेगरी में दीक्षित शर्मा प्रथम, आदर्श चौधरी द्वितीय एवं अवनी पटियाल तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अंत में चैसलॉजी चैस अकैडमी द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।उन्होंने भविष्य में होने वाले शतरंज मुकाबलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।

संवाददाताः एमसी शर्मा 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...