नीट परीक्षा में डीएवी भड़ोली के विद्यार्थियों ने चमकाया स्कूल का नाम

उज्जवल हिमाचल। नादौन

डीएवी भड़ोली के 10 मेधावी छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा बताया कि 5 जून 2024 को नीट परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें विद्यालय के 10 मेधावी  छात्रों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय की छात्रा प्रज्ञा सोनी ने 671 अंक लेकर विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है। वहीं कशिश शांडिल ने 627, अक्षत वशिष्ठ ने 624, मुस्कान 596, रिद्धिमा ने 577, नंदिनी ने 551, आकृति ने 539, रिया सरोच ने 525, दिव्यांशी ने 509 तथा शिव्यांशी ने 505 अंक लेकर नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है।

इन बच्चों ने अध्यापकों, अभिभावकों व विद्यालय का नाम ऊंचा किया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। मेधावी बच्चों का स्कूल आने पर फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर अध्यापकों ने अपनी खुशी का इजहार किया। प्रधानाचार्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें और उनके माता पिता को शुभकामनाएं व बधाई दी।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...