डीएवी भड़ोली स्कूल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

डीएवी भड़ोली स्कूल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अध्यापिकाओं के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने महिला दिवस पर सबको हार्दिक शुभकामनाएं दी और परमपिता परमात्मा से इनके उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की।

उन्होंने कहा ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यंते तत्र देवता: रमन्ते ‘जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं। हमारी संस्कृति की यही पहचान है। उन्होंने अध्यापिकाओं से कहा कि आप सभी हमेशा समृद्ध रहें और जीवन में दृढ़ता से आगे बढ़ती रहें। इस विशेष अवसर पर संगीत अध्यापकों द्वारा विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें अध्यापिकाओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

अध्यापिकाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रधानाचार्य ने साहस, शौर्य और  समर्पण की प्रतीक नारी शक्ति को नमन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही महाशिवरात्रि की सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें