डीएवी स्कूल ने मनाई गई महर्षि वाल्मीकि और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती

एमसी शर्मा । नादौन

नादौन के डीएवी भडोली में मनाई गई महर्षि वाल्मीकि और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती। जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य सुजीत कुमार राणा ने बताया कि डीएवी भडोली में महर्षि बाल्मीकि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं ने हवन में आहुतियां डाली। वहीं, सुजीत कुमार राणा ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम चंद्र महाराज को आज भगवान के रूप में पूजा जाता है, जिसका श्रेय हमें महर्षि बाल्मीकि को भी देना चाहिए।

उन्होंने रामायण जैसे पवित्र महान ग्रंथ की रचना की। राम की तरह हमें भी अपने जीवन में मर्यादा का पालन करना चाहिए तथा साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे व्यक्तित्व का भी अनुसरण करना चाहिए, जिन्होंने पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधा। उन्होंने कहा कि संघे शक्ति कलियुगे यह उनके जीवन की प्रेरणा है। राष्ट्र किस तरह से स्वस्थ, सशक्त, समृद्धि और वैभवशाली हो हमें इसी के लिए निरंतर प्रयत्न करना चाहिए।