मातृ वंदना सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता रैली को डीसी ने दिखाई हरी झंडी

रवि ठाकुर। हमीरपुर

मातृ वंदना सप्ताह के अंतर्गत हमीरपुर जिला में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। डीसी कार्यालय हमीरपुर के गेट पर डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सेल्फी पॉइंट पर भी महिलाओं ने डीसी हमीरपुर के साथ सेल्फी ले ली तथा यहां पर अपने हस्ताक्षर भी किए। डीसी हमीरपुर में रैली को हरी झंडी दिखाने के साथ ही हस्ताक्षर कैंपेन की भी शुरुआत की।

डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने कहा कि 1 सितंबर से मातृ वंदना सप्ताह प्रदेश में मनाया जा रहा है हमीरपुर जिला में भी इस कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला एवं बाल विकास योजना द्वारा कार्य की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से सभी को यह मातृ सुरक्षा और महिलाओं की सेहत के लिए जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। यह जरूरी है क्या गर्भवती महिलाएं इस योजना का लाभ उठाएं। पोषण माह का आगाज भी इस रैली के साथ ही प्रदेश भर की तर्ज पर हमीरपुर जिला में भी किया गया है तथा स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता के लिए इस तरह के अभियान बेहद जरूरी है। बच्चों को यदि बचपन से ही पौष्टिक आहार मिलेगा तो उनका जीवन और भविष्य उज्जवल होगा।