डीसी ने एथनो बोटैनिकल पार्क व वाटर स्पोर्ट्स साइट का किया निरीक्षण

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। ऊना

कुटलैहड़ टूरिज्म डेवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना, राघव शर्मा ने आज अंदरौली में निर्माणाधीन एथनो बोटैनिकल पार्क व वाटर स्पोर्ट्स साइट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को उचित निर्देश देते हुए कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एथनो बोटैनिकल पार्क व वाटर स्पोर्ट्स में प्रयोग होने वाले उपकरणों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। राघव शर्मा ने कहा कि अंदरौली में 7 करोड़ की लागत से ग्रामीण सेनेटरी मार्ट कम सीएससी कॉम्पलैक्स तथा एथनो बोटैनिकल पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जहां पर पर्यटकों की सुविधा के लिए गिफ्ट शॉप, सेल सेंटर, बीओ क्वार्टर, टिकट सेंटर, स्वच्छता कैफे, रेस्टोरेंट, ट्री-हाउस, शौचालयों व बड़ी पार्किंग का आधुनिक निर्माण किया जाएगा।

यह भी देखें : अब किक्रेट में नाम रोशन करेगी हिमाचल की बेटी।

उन्होंने कहा कि यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिसका उद्देश्य अंदरौली में जल क्रीड़ाओं को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर पैदा करना है। उन्होंने कहा कि हाल ही में अंदरौली में गोबिंद सागर झील में जल क्रीड़ाओं का ट्रायल सफल रहा है। राघव शर्मा ने कहा कि गोबिंद सागर झील में वॉटर स्कूटर, पावर बोट व पेडलर बोट का संचालन किया जाएगा, जबकि घरवासड़ा धार से पैराग्लाइडिंग भी की जाएगी। इसलिए यहां पर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बेहतर आधारभूत ढांचा विकसित किया जा रहा है। इस अवसर पर डीएफओ मृत्युंजय माधव, एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, एटीडीओ रवि धीमान, तहसीलदार राहुल शर्मा व अन्य अधिकारियों सहित चेयरमैन एमजी स्काई कंपनी अंबाला गौरव गर्ग व मनीष बुक्कर उपस्थित रहे।

तलाई स्कूल का निरीक्षण भी किया
इससे पूर्व उपायुक्त राघव शर्मा ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला तलाई का भी निरीक्षण किया। स्कूल प्रबंधन बरसाती पानी की रोकथाम के लिए यहां पर दीवार बनाने की मांग कर रहा है। डीसी ने स्थिति का जायजा लिया और एनएच के अधिकारियों को इसका समाधान निकालने के निर्देश दिए। उपस्थित एनएच के अधिकारियों ने बताया कि दीवार के निर्माण के लिए 3.82 लाख रुपए का एस्टीमेट तैयार कर अधिशाषी अभियंता को भेजा गया है। पैसा स्वीकृत होते ही दीवार लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।