डीसी राघव शर्मा ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

उज्जवल हिमाचल। ऊना
उपायुक्त राघव शर्मा ने पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा पोलिंग पार्टियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी अंब विकास खंड के तहत आने वाली ग्राम पंचायत के भैरा वार्ड नंबर 2, ग्राम पंचायत दियाड़ा के वार्ड नंबर 2, ग्राम पंचायत बेहड़ जसवां के वार्ड नंबर 4 तथा ग्राम पंचायत कलोह में बनाए मतदान केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, एसडीएम अंब मनेश कुमार, बीडीओ अंब अभिषेक मित्तल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधीश राघव शर्मा ने मतदान तथा कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना संबंधी जानकारी हासिल की तथा सभी मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से मतगणना संबंधी तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली।