डीडीईई निरीक्षक कर रहे सराहनीय कार्य : कला संघ

एसके शर्मा । हमीरपुर

जिला हमीरपुर के स्कूलों में शिक्षण कार्य को सुचारू बनाने हेतु निरीक्षण विंग के प्रयास सराहनीय हैं और शिक्षा सुधार की इस मुहिम में संघ डीडीईई निरीक्षण के साथ खड़ा है । हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ हमीरपुर के अध्यक्ष विजय हीर सहित कार्यकारिणी के सदस्यों ने कहा कि निरीक्षण विंग के अधिकारी अपना कार्य ईमानदारी से कर रहे हैं और निरीक्षण में शिक्षकों को सुधार के लिए मार्गदर्शन , फीडबैक और निर्देश देने से अनेकों लंबित कार्य सत्र सीमा में पूर्ण होंगे।

हीर ने कहा कि बिझड़ी खंड में 6 फरवरी को निरीक्षण विंग ने सभी केंद्रीय मुख्य शिक्षकों के साथ बैठक की थी और निरीक्षण से पूर्व आवश्यक दिशा-निर्देश लिखित रूप में प्रदान किए थे । इसके उपरांत बड़सर, जौड़े-अंब और अनेकों स्कूलों में निरीक्षण करते हुए अच्छे काम काम करने वाले शिक्षकों की सराहना भी की गई और शिक्षकों को कोविड उपरांत शिक्षण योजना बनाकर टीचर डायरी में संक्षेप में जोड़ने का आग्रह किया गया जो कि सुधार हेतु सही कदम है। इस समय बच्चों की पढ़ाई को फोकस करते हुए औचक व संक्षिप्त निरीक्षण किए जा रहे हैं और संस्थागत सुधार हेतु आवश्यक निर्देश देना सही कदम है। संघ निरीक्षण विंग के सहयोग से स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा के लिए प्रयासरत है और अधिकारियों के ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन का समर्थन करता है ।