लापरवाही: फ्रीजर खराब होने से सड़ने लगा शव

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। नाहन

डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन की व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े हुए हैं। शवगृह के फ्रीजर पिछले तीन दिनों से खराब चल रहे हैं। वहां रखा शव सड़ रहा है। दुर्गंध आने लगी और शिकायत हुई तो मेडिकल कॉलेज प्रबंधन हरकत में आ तो गया, लेकिन फ्रीजर ठीक न होने के पीछे एक ही प्लंबर होने का तर्क दे रहा है। शव को रखे हुए तीन दिन हो गए हैं, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ऐसे में लापरवाही और अमानवीयता पर सवाल उठना लाजिमी है।

सिरमौर जिले में 23 दिसंबर को नाहन-शिमला मार्ग पर दो सड़का के समीप एक शव बरामद हुआ था।  व्यक्ति की कनपटी पर गोली लगी है। शव करीब 24 घंटे पुराना बताया जा गया। इसके बाद उसे शवगृह में रखा गया। शवगृह के फ्रीजर काम नहीं कर रहे, जिस कारण शव सड़ने लगा है।

एएसपी बबीता राणा ने बताया कि फ्रीजर खराब चल रहे थे। शव रखे 72 घंटे से भी अधिक समय हो चुका है और अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसके दाह संस्कार के लिए पत्राचार किया गया है। इधर, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यशवंत ने बताया कि फ्रीजर ठीक करवाया जा रहा है।