ज्वालामुखी क्षेत्र में बरामद हुआ नदी में बहे युवक का शव

Unknown woman got swept away in a ravine of Baijnath
फाइल फोटो

एमसी शर्मा। नादौन

शहर में पत्तन के निकट व्यास नदी किनारे गत बुधवार दोपहर बाद नहाते हुए पानी में डूबे युवक का शव ज्वालामुखी थाना क्षेत्र के घलौर गांव में ब्यास नदी में मिला है। रविवार सुबह लोगों ने पानी में तैरते हुए शव को देखकर पंचायत प्रधान के माध्यम से ज्वालामुखी पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में ले लिया मृतक के परिजनों को मौका पर बुलाया, जिन्होंने शव की शिनाख्त की। इसके बाद ज्वालामुखी पुलिस ने शव को नादौन पुलिस के हवाले कर दिया। गत चार दिनों से नादौन पुलिस लगातार युवक की तालाश में जुटी थी, जिसमें स्थानीय गोताखोरों व लोगों की मदद भी ली जा रही थी।

गौर हो कि बुधवार दोपहर 25 वर्षीय जैल सिंह पुत्र करतार चंद निवासी गांव शासन ज्वालामुखी क्षेत्र नादौन के पत्तन पर नहाने के लिए ब्यास नदी में उतरा था। उसने किनारे पर अपने कपड़े उतार कर नदी में नहाने के लिए छलांग लगाई थी, लेकिन जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया, तो आसपास के कुछ लड़कों ने इसकी सूचना ऊपर बाजार में लोगों को दी। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पत्तन से पानी के बहाव में बह कर नीचे गुरुद्वारा के सामने तक चला गया, जहां उसने एक बार फिर मुंह पानी से बाहर निकाल कर उसे बचाने की गुहार लगाते हुए आवाज लगाई। वहां नदी किनारे काम कर रही लेबर उसे बचाने के प्रयास में नदी की ओर भागी, परंतु तब तक युवक आंखों से एक बार फिर ओझल हो गया, तब से उस युवक की तलाश की जा रही थी।

नादौन में घटनास्थल के निकट राफ्टिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने आए खिलाड़ियों ने भी पानी में काफी देर तक युवक की तलाश की थी। थाना प्रभारी जवालामुखी जीत सिंह ने जैल सिंह का शव मिलने की पुष्टि की है। वहीं, थाना प्रभारी नादौन नीरज राणा ने बताया कि बुधवार को सूचना मिलने के बाद से ही पूरा प्रशासन युवक की तलाश कर रहा था, परंतु रविवार सुबह उसका शव ज्वालामुखी क्षेत्र में ब्यास नदी में बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर इसे परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, मामले की आगे छानबीन की जा रही है।