संदिग्ध हालात में एक युवक का शव बरामद

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। पालमपुर

पालमपुर के एक निजी गेस्ट हाउस में संदिग्ध हालात में एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त बंदला पंचायत के रहने वाले सौरभ के तौर पर हुई है, जिसकी उम्र अभी 24 साल की ही थी। परिजनों की मानें तो सौरभ पूरी तरह से स्वस्थ और तंदरुस्त था और बीते गुरुवार को करीब पांच बजे घर से निकला था, लेकिन वो घर वापस ही नहीं आया।

जब सुबह उन्हें पालमपुर से फोन कॉल आई कि सौरभ एक गेस्ट हाउस में बेसुध हालत में पड़ा हुआ है, परिजन मौके पर पहुंचे तो सौरभ की हालत बेहद नाजुक थी, और पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई थी। इस दौरान परिजनों की निगरानी में पुलिस ने सौरभ को नजदीक के सिविल हॉस्पीटल में पहुंचाया, जहां डाक्टर्स की टीम ने सौरभ को ब्राउट डैड घोषित कर दिया है।

दिवंगत सौरभ के भाई की मानें तो उन्हें इस बात का इलम ही नहीं था कि सौरभ किसी गेस्ट हाउस में ठहरा होगा और उसकी इस तरह से मौत भी हो सकती है. क्योंकि उसका किसी के साथ कोई झगड़ा भी नहीं था। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि इस मामले की गहराई से तहकीकात करते हुये इस बात का पता लगाया जाये कि सौरभ के साथ उस रात यहां और कौन-कौन ठहरा हुआ था, क्योंकि जो भी सौरभ को यहां लेकर आया था, उसी ने उसके भाई के साथ कुछ गलत किया होगा। उन्होंने कहा कि सौरभ के पास उसका फोन भी नहीं पाया गया है, वहीं पालमपुर के डीएसपी ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि उनकी ओर से थाना सदर में सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया गया है, जो भी रिपोर्ट आयेगी, उसी के तहत अगली कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।