दियोटसिद्ध मंदिर में एक श्रद्धालु की हृदय गति रूकने से मौत

एसके शर्मा । हमीरपुर
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में शनिवार को दोपहरवाद पंजाब के एक श्रद्धालु की हृदय गति रूकने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान हरजनक (60 वर्षीय) गांव कुराली जालंधर निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पास्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाव का श्रद्धालु हरजनक बाबाजी के दर्शनों के लिए श्रद्धालु के जत्थे के साथ आया हुआ था।

जब वह मंदिर न्यास की सराए नं. 6 के पास पहुंचा तो वह पौढिय़ों पर से चलता चलता अनाचक गिर गया। लाईन में लगे श्रद्धालुओं ने उसे उठाने क कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा। उसके साथ आए अन्य श्रद्धालुओं ने इसकी सूचना न्यास प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही मंदिर न्यास प्रशासन ने डॉक्टर की टीम मौके पर भेज दी, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मौत के सही कारणों का पत्ता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगा। मंदिर अधिकारी कृष्ण ठाकुर ने बताया कि मंदिर में न्यास की सराएं नं. 6 के पास एक श्रद्धालु की हृदय गति रूकने से मौत हुई है। उन्होंने कहा कि मृतक श्रद्धालु  लगभग 10-15 श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ मंदिर में माथा टेकने आया हुआ था। उन्होंने कहा कि मृतक के पोस्टमार्टम के लिए न्यास प्रशासन द्वारा एंबुलैंस भेज दी है। पोटमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौपा जाएगा।

उधर डीएसपी बड़सर जसबीर ठाकुर ने बताया कि दियोटसिद्ध मंदिर में श्रद्धालु की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।