मैड़ में सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की मौत   

एसके शर्मा। हमीरपुर

जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत पांडवी तहत आने बाले मैड क्षेत्र में एक दर्दनाक सडक़ हादसे में बड़सर क्षेत्र के एक व्यक्ति की मौत होने का सामने आया है। गुरूवार देर रात घटित इस हादसे में एक ट्राला जीप एक व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद घसीटती हुई ले गई। जिससे उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। ट्राला जीप की स्पीड इतनी तेज थी कि रात के अँधेरे में उसका नंबर तक नहीं पढ़ गया। हादसे के बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर भेज दिया तथा पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव मृतक के परिबार को सौंप दिया है। मृतक की पहचान लेख राज (60 बर्षीय) गाँव होलत डाकघर महारल तहसील बड़सर के रूप में हुई है। वहीं हमीरपुर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ  हिट एंड रन का मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस बाजार में दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का कार्य कर रही है। ताकि इस दुर्घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हुए ट्राला चालक को पहचान हो सकें।
बताते चलें कि लेख राज गाँव होलत, डाकघर महारल निवासी जोकि लेंटर डालने का कार्य करता था। गुरूवार को अपनी लेबर के साथ मैड क्षेत्र में लैटर डालने के लिए गया था।  लेंटर डालने के बाद रात को जब समान गाडी में रखने लगे, तो उसी दौरान उखली की तरफ से एक ट्राला जीप तेज रफ्तार के साथ आई और लेखराज को टक्कर मारकर अपने साथ कुछ दुरी तक घसीटता ले गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। गौर रहे कि लेखराज बडसर की ग्राम पंचायत महारल के बार्ड -5 होलत का बार्ड मेंबर भी था, इसके साथ ही वे लेंटर डालने का कार्य भी करता था। उधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर विजय सकलानी ने बताया कि मैड क्षेत्र में ट्राला जीप की टक्कर से बड़सर क्षेत्र के एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि  पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अज्ञात वाहन के खिलाफ  मामला हिट एंड रन का मामला दर्ज किया करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।