कोरोना से मरने वालों की संख्या पहुंची एक लाख 36 हजार 696

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। शनिवार को यहां एक दिन में 41 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 93 लाख से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कुल 41 हजार 810 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, 24 घंटों में 496 लोगों की मौत हो गई है।

इसके बाद कोरोना से मरने वालों की देश में कुल संख्या एक लाख 36 हजार 696 हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 42 हजार 298 लोग कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल हुए हैं। बता दें कि अभी तक 88 लाख 02 हजार 267 लोग संक्रमण से ठीक होने में सफल हुए हैं, जिनमें से 42 हजार 298 मरीज पिछले 24 घंटों में ठीक हुए हैं।