सरकार का बड़ा: फैसला भारत में चीन के 59 एप्प बैन

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

भारत में चलने वाले चीन के 59 एप पर आईटी एंव इलेक्ट्रानिक्स मंत्रायल द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसमें टिकटॉक , हेलो, बीचैट, यूसी न्यूज जैसे प्रमुख एप भी शमिल है। वहीं चीन से आयात पर लगाम के लिए भी मंथन शुरू हो गया है। चीन के एप को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आशंका जताई जाती रही है।

सरकार ने इसी मापदंड पर फैसला लिया है कि चीन के यह 59 एप भारत की संप्रभुता, अंखडता व सुरक्षा को लेकर पुर्वाग्रह रखते थे । ऐसे में सरकार ने आईटीएक्ट के 69ए सेक्शन के तहत इन 59 एप पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

सरकार को इन एप की गलत इस्तेमाल को लेकर कई शिकायतें भी मिल रही थी। सरकार को यह भी शिकायत मिल रही थी कि यह एप एंड्रायड एवं आईओएस प्लेटफार्म से डाटा चोरी करने में भी सहायक है। जिससे देश की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे। सरकार के इस फैसले से भारत में निर्मित एप को आगे आने का मौका मिलेगा। वहीं चीन को बड़ा झटका लगा है।