मनाली में धर दबोचक उद्घोषित अपराधी

कार्तिक। बैजनाथ

बैजनाथ थाना के पीओ सेल टीम ने उद्घोषित अपराधी को मनाली में धर दबोच कर बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस के अनुसार उद्घोषित अपराधी चाकर राम पुत्र लुडिया राम निवासी गांव लुलानी डाकघर धरेड तहसील बैजनाथ ने अपनी पत्नी रीना देवी सहित 2015 से फरार था। इन दोनों के विरुद्ध अपने गांव के किसी व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला थाना बैजनाथ में दर्ज किया गया था, जिन्हें 5 अप्रैल 2016 में स्थानीय न्यायलय में पेश होना था, लेकिन आरोपी अपनी पत्नी सहित तब से फरार था। बैजनाथ पीओ सेल की टीम ने इन दोनों को मनाली में धर दबोच लिया। जिसे मंगलवार को पालमपुर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने इन्हें जमानत पर छोड़ दिया है। डीएसपी बैजनाथ बीड़ी भाटिया ने मामले की पुष्टी की है।