देहरा वासियाें की हर समस्या काे उजागर करेगा देहरा विकास मंच

उज्जवल हिमाचल। परागपुर

देहरा विकास मंच की 6वीं बैठक का आयोजन परागपुर के बुटेलां द नौंण के सभागार में आयोजन हुआ, जिसमें देहरा विकास मंच के विभिन्न क्षेत्राें से कार्यकर्ताओं व देहरा, ज्वालामुखी, जसवां परागपुर विस क्षेत्र से संबंधित लोगों ने शिरकत की। बैठक में अपने संबोधन में मंच के विरिष्ठ प्रवक्ता पवन बजरंगी ने कहा कि ये हमारी छठी बैठक है और हमारे सहयोगी सदस्यों का उत्साह देखते ही बनता है। उन्होंने कहा कि हमारी पिछली बैठक चंगर क्षेत्र के खुंडियां में हुई थी और अब परागपुर में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि देहरा के हर क्षेत्र की अपनी-2 समस्याएं हैं। हम लोग इन समस्याओं के लिए कई सालों से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन कुछ परिणाम सामने नहीं आ रहा है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

अब देहरा विकास मंच ने ठाना है, कि हम देहरा के किसी भी कोने की आवाज को दबने नहीं देंगे और उनकी समस्याओं को अपनी निजी समस्या समझ कर उनको सुलझाने के लिए संघर्ष करेंगे। क्योंकि समस्त देहरा जिसकी इतनी बड़ी सीमाएं हैं, मझीण से लेकर मसरुर तक शांतला से लेकर टैरस तक सारा इलाका देहरा का है। अब देहरा विकास मंच का संकल्प है, इस सारे भू-भाग को एकता के सूत्र में बांधकर देहरा को जिला बनाने की मांग को और मुखरता से उठाया जाए, ताकि इस इलाके को विकास की बुलंदियों में आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि अब हमें इस्तेमाल होना छोड़ना पड़ेगा और अपने लिए अपने इलाके के लिए अपने देहरा के लिए मजबूत होकर खड़ा होना पड़ेगा। क्योंकि हमारे देहरा के साथ हर मुद्दों पर आज तक राजनीति होती आई है और हम राजनीति का शिकार होते हैं।

हमें ऐसी राजनीति नहीं चाहिए हमें ऐसी राजनीति को नकारना होगा और आने वाले समय में ऐसा वातावरण बनाना है।कि हमारी इस मांग पर जितने भी राजनेता है, नतमस्तक होकर हमारा समर्थन करें। अभी हमें बहुत काम करने की जरुरत है और बहुत से लोगों को जोड़ने की जरूरत है। आज से देहरा विकाच मंच का एक-एक सदस्य यह संकल्प ले की हम देहरा के हर गांव, हर गली, हर घर में देहरा को जिला बनाने की मांग को लेकर लोगों में जन-जागरण करेंगे और अपने साथ कम से कम एक सदस्य को जोड़ेंंगे। आने वाले समय में हमें बहुत मजबूत संघर्ष के लिए एक बड़ा मोर्चा सरकार के समक्ष खड़ा कर देंगे। सरकार को हमारी मांग के आगे झुकना ही पड़ेगा। वहीं, इस मौके युवा विकास मंडल परागपुर के संयोजक शिव शाह ने साडा का विषय भी उठाया।

उन्हाेंने कहा कि इसके कारण परागपुर के कई क्षेत्राें के पंचायतों के लोग बहुत प्रभावित हैं। लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। समय-समय पर इसको हटाने के लिए लोगों ने सरकार से मांग भी की है। मंच अध्यक्ष मनोज भारद्वाज ने कहा कि अब हमें किसी प्रकार के राजनीतिक दबाव अन्य किसी प्रभाव में आपको रास्ते से विचलित नहीं होना है और देहरा की हक की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लेना है। अब बहुत हो चुका हमें अपनी आवाज बुलंद करनी ही चाहिए। वरना आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी।

उन्होंने कहा कि देहरा को जिला बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है और इसकी पूर्ति हेतु हम समस्त देहरा उपमंडल जसवां-परागपुर देहरा और ज्वालाजी विधानसभा क्षेत्र की जनता के दरबार में जाकर गुहार लगा रहे हैं कि कृपया अपने हकों की लड़ाई के लिए लामबंद हो जाएं, वरना आने वाले समय में हम सभी लोग खुद को ठगा ही महसूस करते रहेंगे। इस मौके पर सुशील शर्मा, हरभजन भाटिया, प्रवेश शर्मा, जगदीश शर्मा, नरेश बंटा, मनीष सूद, लक्की राणा, गोपाल शर्मा, अमित वालिया, मंजीत सपेहिया, सुरेंद्र शर्मा, निलेश शर्मा व अमित पंडित आदि ने भी शामिल रहे।