मांगाें काे लेकर सीएम से मिला वाल्मीकि सभा का प्रतिनिधिमंडल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जिला वाल्मीकि सभा का प्रतिनिधिमंडल अध्य्क्ष सुदेश सहोत्रा की अध्य्क्षता व मुनीष शर्मा की अगवाई मे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सर्किट हाउस धर्मशाला मे मिला। जिला वाल्मीकि सभा ने वाल्मीकि समुदाय से संबंधित मांगों का मांगपत्र सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया की 12 दिसंबर,2019 को भी यही मांग पत्र दिया गया था, परंतु आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। सुदेश सहोत्रा ने बताया की बड़े दुःख की बात है की देश को आजाद हुए 73 वर्ष पुरे होने जा रहे हैं, परंतु यह समाज हमेशा उपेक्षित रहा। समय-समय पर हिमाचल मे सरकारें बदलती रहीं।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

कभी कांग्रेस का राज, कभी बीजेपी का राज रहा, जबकि कांग्रेस ने हिमाचल में सब से ज्यादा सत्ता हासिल की। उनके आगे भी इस समाज ने बहुत बार मांग पत्र दिया, पर रिजल्ट शून्य ही रहा। इस समाज को केवल अपना वोट बैंक तक सीमित रखा।उन्हाेंने कहा कि आश्वाशन के सिबाय कुछ हासिल नहीं हुआ। जब-जब भाजपा सरकार आई, ताे अपनी मांगे रखने का सिलसिला जारी रहा, पर कुछ हासिल नहीं हुआ। अब जबकि जयराम ठाकुर की सरकार है।

हमें पूरा विश्वास है की सरकार इन मांगों को प्राथमिकता के आधार पर हल करेगी। मुख्यमंत्री ने आश्वाशन दिया है की उनकी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर हल कर लिया जाएगा। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य प्रभारी सुदेश काका, महासचिव महिंदर पाल, प्रधान कैंट संजय, कांगड़ा के प्रधान किरण सहोत्रा, धर्मशाला महिला मंडल की प्रधान प्रवीण अटवाल व कार्यकारिणी सदस्य अनिल सहोत्रा, मोन्ना, विक्की व चौधरी वाल्मीकि सभा कैंट से अनूप सहोत्रा शामिल थे।