भाजपा नेताओं की इस बात पर आती है दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को हंसी…..

Arvind Kejriwal on Film 'The Kashmir File'
अरविंद केजरीवाल बताया भाजपा नेताओं की किस बात पर आती है उन्हें हंसी

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

देशभर में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां लोग इस फिल्म को देखकर कश्मीरी पंडितों के दर्द को महसूस कर रहे हैं, वहीं कई इसके विरोध में भी नजर आ रहे हैं। देशभर में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करने की मांग के बीच कश्मीरी पंडितों को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को घेरा है। एक निजी टेलीविजन चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम उनके दर्द पर कभी नहीं हंसते, हमें इस बात पर हंसी आती है कि भाजपा आठ साल शासन करने के बाद फिल्म ‘दन कश्मीर फाइल्स’ के पोस्टर लगा रही है। कश्मीरी पंडितों का मुद्दा बहुत ही संवेदनशील है, हम इस पर केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं, इस मुद्दे पर राजनीति बंद होनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के लिए फिल्म महत्वपूर्ण हो सकती है, लेकिन उनके लिए कश्मीरी पंडित और उनका दर्द महत्वपूर्ण है।

गौरतलब है कि भाजपा फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कर मुक्त करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है। भाजपा के कई नेता दिल्ली सरकार से इस फिल्म को कर मुक्त करने की लगातार मांग कर रहे हैं। इसे लेकर पिछले दिनों भाजपा विधायकों ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र भी लिखा, लेकिन इसका जवाब नहीं आया।

वहीं, भाजपा ने दिल्ली सरकार पर तुष्टिकरण की वजह से फिल्म को कर मुक्त नहीं करने का आरोप लगाते हुए पिछले सप्ताह जंतर-मंतर पर प्रदर्शन भी किया। इसके बाद विधानसभा के बजट सत्र में भी यह मुद्दा उठाया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्लीवासियों को बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाएं मुफ्त देने का दावा करती है। शराब पर छूट दी जाती है, लेकिन कश्मीर में हदुओं के साथ हुए नरसंहार की सच्चाई दिखाने वाली फिल्म को कर मुक्त नहीं किया जा रहा है। इसके पीछे आप की तुष्टिकरण की राजनीति है। धर्म विशेष के लोगों को खुश कर उनका समर्थन लेने के लिए यह किया जा रहा है।