भारी बारिश से बेहाल दिल्ली, लाेगाें में डर का माहाैल

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

तेज बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुग्राम में झमाझम बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव होने के खबरें आ रही हैं। तेज बारिश से दृश्यता भी कम हो गई। दिल्ली जयपुर हाई-वे पर नरसिंहपुर में जलभराव होने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। सर्विस लेन पर कई फुट पानी भर गया है। हाई-वे पर भी ट्रैफिक जाम लगा हुई है।

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से हो रही बारिश से लोगों का बुरा हाल है। कई जगहों पर सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं, तो कई जगहों पर पानी घरों तक में घुस गया है। बुधवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के चलते पटेल नगर स्थित वाल्मीकि कुंज में घरों और दुकानों में भरा पानी। बुधवार सुबह घने बादलों की आवाजाही के बीच मौसम ने करवट ली और कई जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है। दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी कई क्षेत्र में जमकर बारिश हो रही है।

गुरुग्राम के सेक्टर 46 सेक्टर 31, बस स्टैंड परिसर, सुभाष मार्ग और पटौदी रोड व शहर के कई इलाकों में जलभराव होने से परेशानी हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि बुधवार को भी दिनभर बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश के भी आसार हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। कमोबेश रोज ही आंशिक रूप से बादल छाने और बारिश होने की संभावना बरकरार रहेगी। वहीं, IMD के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। इससे पहले मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार को दिल्ली वासियों ने सुहावने मौसम का आनंद लिया। दिनभर बादल छाए रहे। कहीं हल्की तो कहीं ठीकठाक बारिश भी हुई।

इससे उमस कुछ कम रही, गर्मी के तेवर भी नरम रहे। मौसम विभाग का कहना है कि अभी कई दिन दिल्ली में ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नमी का स्तर 72 से 98 फीसद रहा। शाम साढ़े पांच बजे तक सफदरजंग में बारिश 0.8 मिमी, पालम में 3.2 मिमीऔर रिज में 6.0 मिमी दर्ज की गई। दो दिन पहले सोमवार दोपहर बाद हुई बारिश ने गर्मी व उमस से कुछ राहत दी, लेकिन इस कारण शाम को कई मार्गो पर जाम की समस्या गहरा गई है।

हालांकि, जलभराव की शिकायत पिछली बारिश के मुकाबले कम रही। देर शाम कनॉट प्लेस, आइटीओ, धौला कुआं, विकास मार्ग, कोंडली, दरियागंज, आश्रम, मथुरा रोड, द्वारका, उत्तम नगर, कश्मीरी गेट, करोलबाग, नजफगढ़ सहित अन्य जगहों पर घंटों जाम की समस्या रही। दिल्ली यातायात पुलिस के अनुसार बारिश के कारण रोहतक रोड व राजधानी पार्क पर जलभराव के कारण घंटों जाम लगा रहा। इसके अलावा पालम फ्लाईओवर पर बस खराब होने तथा जलभराव से चावड़ी बाजार से अजमेरी गेट मार्ग पर यातायात जाम की समस्या रही।

बस खराब होने से धौला कुआं से एम्स के रास्ते तथा सावित्री फ्लाईओवर के पास सीवर का पानी ओवरफ्लो होने से कालकाजी से चिराग दिल्ली जाने वाले मार्ग पर भी जाम की स्थिति रही। इसी तरह सड़क धंस जाने से रावता मोड़ से झुलझुली तक व कोंडली पुलिया पर धरना प्रदर्शन के चलते यातायात बाधित रहा। इसके अलावा सदर बाजार, नया बाजार, मटियामहल के दुकानदारों और निवासियों ने बताया कि यहां थोड़ी सी हुई बारिश से ही जलभराव की समस्या बन रही है। पिछले दिनों भी यहां जलभराव की समस्या बनी थी और सोमवार को फिर से जलभराव ने परेशान कर दिया।