विश्व में तेजी से फैल रहा है डेल्‍टा वैरिएंट, डब्‍ल्‍यूएचओ चीफ ने जताई चिन्ता,

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (जिनेवा) के महानिदेश टैड्रोस अधनोम घेबरेयेसस ने विश्‍व में तेजी से फैल रहे डेल्टा वैरिंएट पर चिंता जताई है। उन्‍होंने कहा है कि ये वैरिएंट एक बार फिर से पूरी दुनिया के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

हिमाचलः नाले में बही बच्ची का शव बरामद

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक वायरस में कई प्रकार के वैरिंएट के बदलाव देखे गए हैं। लेकिन इनमें से कुछ बदलावों के बाद सामने आने वाले कुछ वैरिएंट का प्रकोप पूरी दुनिया में देखा गया है। जिस वैरिएंट की बात विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने की है उसका पहला मामला भारत में अक्‍टूबर 2020 में सामने आया था। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने इस वैरिएंट को गंभीर वैरिएंट या वैरिएंट ऑफ कंसर्न की श्रेणी में रखा है। संगठन का कहना है कि इस वैरिएंट के संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है और ये पहले सामने आए वैरिएंट की तुलना में कहीं अधिक घातक है। इन सभी प्रकार के वायरस के बदलाव को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सभी देशों प्रतिबंधों में ढील देने वालों को े सचेत कर दिया है।