सीएम से सहारा योजना के तहत राशि उपलब्ध करवाने की मांग

उमेश भारद्वाज। मंडी
प्रदेश सरकार के द्वारा गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों के लिए ‘सहारा योजना’ संचालित की जा रही है। इसके तहत कैंसर, पार्किंसन, पैरालिसिस, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, थैलेसीमिया, हिमोफिलिया, गुर्दे की विफलता आदि गंभीर बीमारियों से जूझने वाले रोगियों को 3 हजार रुपए प्रतिमाह मिलता है। पहले यह राशि 2 हजार थी, जिसे सरकार ने बढ़ाकर 3 हजार रुपये किया है। यह मदद बीपीएल और 4 लाख तक की सालाना आय वाले परिवारों को हर माह मिलती है। लेकिन जिला मंडी के किडनी रोग से ग्रसित मरीजों को पिछले कई महीनों से इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

बेशक इन मरीजों को हिम केयर कार्ड के माध्यम से सरकारी अस्पतालों में स्थापित डायलिसिस सेंटर में मुफ्त डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध हो रही है। लेकिन ‘सहारा योजना’ के तहत मिलने वाली धन राशि नहीं मिलने के कारण बीमारी को लेकर अन्य खर्चों का निर्वहन करना मुश्किल हो रहा है। इससे पहले सहारा योजना के तहत मिलने वाली धनराशि इनके लिए एक वरदान साबित हो रही थी। मरीजों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उन्हें सहारा योजना के तहत धन राशि मुहैया करवाने की अपील की है।