सिविल अस्पताल बड़ोह में मूलभूत सुविधाओं के बारे में सीएम को भेजा मांगपत्र

नीरज शर्मा । नगरोटा बगवां 

नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र की तहसील बड़ोह में आज चंगर संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री को तहसीलदार बड़ोह के माध्यम से सिविल अस्पताल बड़ोह में मूलभूत सुविधाओं के बारे में मांग पत्र भेजा। चंगर संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष उमाकांत डोगरा, महासचिव राजेश धीमान व अन्य लोगों ने भारी संख्या में  संघर्ष मोर्चा के बैनर तले लोगों ने चंगर क्षेत्र के सिविल अस्पताल की मुलभूत सुविधाओं को लेकर के रोष प्रदर्शन करते हुए। तसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भेजा।
उन्होंने मांग पत्र में मांग की कि प्राइमरी हेल्थ सेंटर बड़ोह था जिस का दर्जा बढ़ाकर 24*7 अस्पताल कर दिया गया है। इस अस्पताल में ना ही डॉक्टर की स्थाई नियुक्ति वहीं अस्पताल में किसी भी प्रकार का टेस्ट, एक्स-रे भी उपलब्ध नहीं है इस अस्पताल में 25 से 30 पंचायतों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होती हैं तथा यहस्वास्थ्य के दृष्टिगत महत्वपूर्ण है व संघर्ष मोर्चा ने मांग करते हुए कहा है कि स्थाई डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए, महिलाओं के इलाज के लिए महिला डॉक्टर की नियुक्ति की जाए। वहीं 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध हो,  गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसूति की सुविधा इस अस्पताल में उपलब्ध हो, इस अस्पताल में लैब, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। वहीं अस्पताल में दिन व रात के लिए सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किया जाए चंगर संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि इन सुविधाओं को 2 महीने के अंदर मुहैया कराया जाए अन्यथा संघर्ष मोर्चा आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी।