स्वास्थ्य केंद्र धनोटू का दर्जा बढ़ाने और इसमें पूरा स्टाफ नियुक्त करने की मांग

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
बुधवार को नाचन कांग्रेस के द्वारा एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को स्वास्थ्य केंद्र धनोटू का दर्जा घटाने पर विरोधस्वरूप एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस ज्ञापन के माध्यम से नाचन कांग्रेस के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र धनोटू का दर्जा बढ़ाने और इसमें पूरा स्टाफ नियुक्त करने की मांग की है। इस मौके पर नाचन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रवक्ता ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि धनोटू के चौक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा सरकार द्वारा कम कर दिया गया है।
यहां पर तैनात स्टाफ को कम कर दिया गया। इससे स्थानीय जनता में रोष व्याप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते धनोटू चौक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किया जाना चाहिए। इसके अंतर्गत सुंदरनगर ब्लॉक की सबसे बड़ी पंचायत महादेव, घाघंल, निचली बैहली, अपर बैहली, पलौहटा, चौक, चांंबी, जुगाहण सहित लगभग 15 हजार से अधिक लोग इस स्वास्थ्य केंद्र से लाभ उठाते हैं। ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र धनोटू का दर्जा घटाना स्थानीय जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार से स्वास्थ्यय केंद्र धनोटू का दर्जा बढ़ाने और स्टाफ की कमी पूरी करने की मांग की है। इस अवसर पर चांबी पंचायत के पूर्व प्रधान दलीप कुमार, नरेश कुमार, भगत राम, रोशन लाल, ललित चौधरी, भुवनेश्वर, गुरीया नायक, जितेंद्र शर्मा, हरमेश अवरोल, मनीष शर्मा, हेम चन्द शर्मा,श्याम लाल,धनीराम,बसन्त सिह,राज कुमार,अमर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Attachments area