IMPCT : पीपीई किट खुले में फेंकने का मामला, खबर छपते ही संबंधित हरकत में आया विभाग

अंकित वालिया। कांगड़ा

कांगड़ा में पीपीई किट खुले में फेंकने का मामला सामने आने के बाद विभाग ने तुरंत हरकत में आते हुए पीपीई किट को खुद मौके पर पहुंचकर बायोमेडिकल वेस्ट के लिए ले गए। उज्जवल हिमाचल ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था और खबर छपते ही संबंधित विभाग हरकत में आया और इस मामले को बीएमओ तियारा ने मौके पर जाकर देखा। उन्होंने कहा की सरकार, स्वास्थ विभाग और प्रशासन के कड़े प्रायसों के बाद मुश्किल से काेरोना पर काबू पाया जा रहा है।

लोगों की इस तरह की गलतियां फिर से काेरोना के मामलों में उछाल ला सकती है। लोगों को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पीपीई किट को इस्तेमाल के बाद तुरंत डिस्पोज कर देना चाहिए, जिससे काेरोना फैलने का खतरा न रहे। विभाग हर परिस्थिति में लोगों की पूरी संभव सहायता करने के लिए तैयार है, मगर लोगों को भी चाहिए कि अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभाए। बीएमओ तियारा संजय भारद्वाज ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है।