विभाग शीघ्र जारी करे सड़क की डीपीआर बनाने के आदेश : काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा जनयानकड़ से संगम स्थल तक नई सड़क का निर्माण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग तो सड़क की डीपीआर बनाने के आदेश जारी किए हैं। विधायक प्राथमिकता में शामिल कर इसका शीघ्र निर्माण करवा कर जनता को राहत दिलाई जाएगी। काजल शुक्रवार को जनयानकड़ में महिला मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम दौरान बोल रही थे। उन्होंने कहा चंगर क्षेत्र के लिए 18 करोड़ की लागत से बन रही नई पेयजल योजना में जनयानकड़ पंचायत भी शामिल है और एक वर्ष के भीतर स्थानीय ग्रामीणों को 24 घंटे पीने का पानी मुहैया करवाकर वर्षों पुरानी पेयजल समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

पंचायत में पीएचसी के भवन का निर्माण कांग्रेस सरकार की देन है। उन्होंने गांव के दो संपर्क सड़क मार्गों का निर्माण करवाने की भी घोषणा की और बाघ महिला मंडल को भवन की मरम्मत और टाइलें बिछाने के लिए एक लाख रुपए और दौलतपुर के खेल मैदान में चारों और लोहे का जाला लगाने को दो लाख रुपए स्वीकृत किए। इस मौके पर जनयानकड़ पंचायत प्रधान चंदूलाल में गांव के दो संपर्क सड़क मार्गों और संगम स्थल तक सड़क का निर्माण करवाने की मांग रखी।

उन्होंने जलाड़ी से खरट गांव को जोड़ने के लिए वनेर खड्ड पर बनाए जा रहे पुल का निर्माण कार्य तेजी से करवाने की मांग भी रखी। इस पर विधायक पवन काजल ने कहा विधानसभा के बजट सत्र में भी उन्होंने सरकार से निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग रखी है। पंचायत समिति सदस्य परीश कुमार, महिला मंडल प्रधान निशा, वार्ड पंच अंजना कुमारी, सावित्री देवी, विक्रमा, निशा देवी, किशोरी लाल, शशि और डॉक्टर सतीश सोनी सहित अन्य लोग
उपस्थित रहे।