चुनावों के लिए पीठासीन व मतदान अधिकारियों का प्रथम पूर्वाभ्यास आयोजित

उमेश भारद्वाज। मंडी

नगर निगम मंडी के 7 अप्रैल को होने वाले चुनावों के लिए नियुक्त पीठासीन व मतदान अधिकारियों को शुक्रवार को विपाशा सदन मंडी में प्रथम पूर्वाभ्यास करवाया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मंडी सदर निवेदिता नेगी ने बताया कि नगर निगम मंडी के चुनाव के लिए 38 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसके लिए आज लगभग 300 मतदान कर्मियों को पूर्वाभ्यास करवाया गया।

उन्होंने बताया कि पीठासीन व मतदान अधिकारियों को ईवीएम तथा मतदान प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की गई, जिससे स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से चुनावों को सम्पन्न करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि दूसरा पूर्वाभ्यास 2 अप्रैल तथा अंतिम पूर्वाभ्यास 6 अप्रैल को करवाया जाएगा तथा मतदान कर्मियों को ईवीएम व अन्य लेखन सामग्री देकर संबंधित मतदान केंद्रों के लिए भेजा जाएगा। इस अवसर पर तहसीलदार सदर गणेश ठाकुर ने भी पीठासीन व मतदान अधिकारियों को चुनाव से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की।