फीस प्रताडऩा मामला : शिक्षा मंत्री बोले, दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला
शिमला की एक निजी स्कूल द्वारा फीस को लेकर बच्ची को प्रताडि़त करने वाले मामले में उच्च शिक्षा उप निदेशक ने जांच कमेटी बनाने को कहा है तो वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है। बच्ची के अभिभावकों के साथ फोन पर बात भी हुई है। मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। सच्चाई सामने आने के बाद सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं, शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़े हैं। जिसके बाद 4 अप्रैल तक शिक्षण संस्थान बंद करने का निर्णय लिया गया है। उसके बाद स्थित को देखते स्कूल खोलने या बंद रखने पर निर्णय लिया जाएगा।